मुख्य समाचार
ग्वालियर छात्रा ने खाया जहर इलाज के दौरान मौत।
ग्वालियर में एक दसवीं की 18 वर्षीय छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते चूहे मारने का जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। बेहोशी की हालत में परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। शरीर में जहर फैलने के कारण उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। घटना महाराजपुरा के सुसेरा कोठी की है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। यह है पूरा मामला शहर के महाराजपुरा स्थित सुसेरा कोठी निवासी 18 साल की दसवीं कक्षा की छात्रा निशा जाटव ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में रखी चूहे मारने की दवा खाली। दवा खाते ही छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी और वे उल्टियां करने लगी छात्रा की हालत को बिगड़ता देख उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तड़पते हुए दम तोड़ दिया। अस्पताल से पुलिस को सूचना पहुंची और खुदकुशी के प्रयास की आशंका पर पुलिस सुसेरा पहुंची और पड़ताल की तो निशा के पिता ने बताया कि जब छात्रा ने चूहे मारने का जहर खाया, उस वक्त पर काम पर गया हुआ था। घर से उसे फोन आया था। मैं भागता हुआ घर पहुंचा तो बेटी उल्टियां कर रही थी। घर पर निशा के अलावा मां और उसकी बड़ी बहन थी। निशा की बड़ी बहन ने बताया था कि उसके कपड़ों में चूहे मारने के जहर का खाली रैपर मिला है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना इस मामले में महाराजपुरा थाने के एसआई रविन्द्र सिंह कुशवाह का कहना है कि एक छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते चूहे मारने का जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी थी। परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई है। छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और जांच की जा रही है।
