ये है करीना कपूर की हमशक्ल, नई बेबो का वीडियो देख फैंस हुए इंप्रेस

Kareena Kapoor Lookalike: सभी ने अक्सर बाॅलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल देखे होंगे। इस बार करीना कपूर की तरह ही दिखने वाली अस्मिता गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। डिजिटल काॅन्टेंट क्रिएटर अस्मिता गुप्ता की फैन फॉलोइंग किसी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर से कम नहीं है। लोगों का कहना है कि अस्मिता की शक्ल करीना कपूर से काफी मिलती है। इतना ही नहीं उनकी अदाएं भी करीना कपूर जैसी ही हैं। अस्मिता बखूबी करीना कपूर के हाव भाव की नकल उतार लेती हैं। उनके एक्सप्रेशन जब वी मेट फिल्म की गीत की याद दिलाती हैं। अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है, तो आप खुद ही उनके वीडियो देख सकते हैं।
करीना कपूर की हमशक्ल
वे उनके वीडियोज में करीना के गाने पर लिप सिंक करते हुए नजर आ रही हैं। अस्मिता के ये वीडियो देखने के बाद आपको लगेगा कि ये करीना कपूर की जुड़वां हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पहनावे, लुक, डांस स्टाइल और अदाओं की नकल उतारने में काफी हद तक सफल रही हैं। वीडियो शेयर करने के बाद से ही वह काफी वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, नगाड़ा-नगाड़ा पर एक और रील देखनी बनती है। लोग अब इस वीडियो को देखने के बाद काफी हैरान हो रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
अस्मिता की अदाएं देख फैंस फिदा हो रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा करीना कपूर 2.0। वहीं एक और ने लिखा एक पल को लगा कि मैं गीत को देख रहा हूं, शानदार, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है हमारी नई बेबो को देखो। आपने ये लुक कैसे क्रिएट किया। अस्मिता के लुक्स देख पता चलता है कि वे करीना कपूर की कितनी बड़ी फैन हैं। बता दें कि जब वी मेट की रिलीज को 15 साल पूरे होने पर अस्मिता ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वे फिल्म के फेमस डायलॉग पर लिप सिंक करती हुई दिखाई दे रही थीं।