मुख्य समाचार
जौरा मुरैना। चंबल में हर वर्ष मनाया जाएगा 7 फरवरी को भाई जी दिवस।
जौरा मुरैना चंबल घाटी सहित देश और विदेशों में शांति, सद्भावना और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले सभी के बीच में भाई जी के रूप में सुविख्यात डॉक्टर एसएन सुबाराव का जन्म दिवस 7 फरवरी चंबल घाटी में हर वर्ष 'भाई जी दिवस' के रूप में मनाया जाएगा एचएल ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर शिक्षाविद एल एन त्यागी एवं महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा के प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 फरवरी को युगपुरुष, हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत रहे डॉक्टर एसएन सुबाराव का जन्म दिवस महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा इस दिन सुबह 8:00 बजे से सायंकाल तक बच्चों, युवाओं, महिलाओं और पुरुषों के लिए विभिन्न शिक्षाप्रद, प्रेरणास्पद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिन की शुरुआत सुबह गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे स्वस्तिवाचन एवं हवन यज्ञ से की जावेगी इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा, एकता परिषद मुरैना, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जौरा जिला मुरैना, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जौरा ,जन विकास परिषद ,राष्ट्रीय युवा योजना, गायत्री परिवार जौरा मुरैना ,महात्मा गांधी जीवन शिक्षण केंद्र जौरा पंडित रामचरण लाल मिश्र न्यास जौरा एक कदम मानवता की ओर आदि समाजसेवी संस्थाएं मुख्य रूप से आयोजन का अंग है इस वर्ष भाई जी दिवस का मुख्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में आयोजित किया गया है दरअसल इस वर्ष रायपुर में 3 फरवरी से 8 फरवरी तक नेशनल इंटीग्रेशन यूथ कैंप का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायपुर में किया गया है जिसमें 27 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ साथ इंडोनेशिया के युवा डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं
