मुख्य समाचार
मुरैना। मछली जल की रानी है, जीवन इनकी मौत है।
मुरैना। कहते हैं कि "मछली जल की रानी है "लेकिन ऐसा नहीं है इन रानियों की पानी में ही तडप तडप कर मौत हो गई यह वाकया है मुरैना के दिमनी कुंवारी नदी पर जहां मौत के सौदागर कुछ फैक्ट्री संचालकों ने फैक्ट्री में उपयोग किए जाने वाला कैमीकल नदी में फैंक दिया जिससे हजारों की संख्या में मछलियों की तड़प तड़प कर मौत हो गई। प्रदूषण नियंत्रण विभाग मुरैना में क्या देख रहा है यहां प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। प्रशासन को इस बडी घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि किसानों के मवेशीयों के लिए यह पानी बहुत बडा खतरनाक है इस पर कलेक्टर को तुरंत संज्ञान लेते हुए इन फैक्ट्रियों पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए।
