20 लीटर नाजायज कच्ची शराब व एक चाकू के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को दिए गए हैं इसी निर्देश के क्रम में दिनांक 21.01.2023 को निम्न कार्यवाही की गई –
👉थाना सिरसिया पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.जगदम्बा पुत्र जवाहिर 2.राम प्रताप पुत्र राम उजागिर निवासीगण डोमाई थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को क्रमशः 10-10 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिरसिया पर मुकदमा अपराध संख्या 12,13/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
👉थाना कोतवाली भिनगा पुलिस द्वारा अभियुक्त बाबूराम पुत्र शोभाराम निवासी पतिझिया थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती को 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 35/2023 धारा 04/25 शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया।