मुख्य समाचार
भिंड। रात में बिकने जा रहा था गरीब का राशन भिंड पुलिस ने पकड़ा।
भिंड के उमरी थाना पुलिस ने खैरा श्यामपुरा गांव में सरकारी राशन की दुकान से पीडीएस का गेहूं चावल बेचने के लिए जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने जांच के लिए खाद आपूर्ति विभाग के अफसरों को सूचना दी। इस सूचना पर खाद आपूर्ति विभाग की टीम जांच के लिए पहुंच गई है। उमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत के मुताबिक खैरा श्यामपुरा गांव में रात 11:00 बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी सरकारी वितरण केंद्र पर 2 दिन पहले गरीबों को बांटने के लिए गेहूं चावल की खेप आई हुई थी। दुकान का संचालक भानु राजावत गरीबों के हक के सरकारी राशन को बाजार में बेचने के लिए लोडिंग वाहन में ले जा रहा है। इस सूचना पर मंगलवार की देर रात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक लोडिंग वाहन को पकड़ा जिसमें सरकारी पीडीएस का राशन भरा हुआ था। यहां मौजूद वाहन चालक ने बताया कि दुकान संचालक के कहने पर यह सरकारी राशन को लोड किया गया था। उसके कहने पर यह माल दूसरी जगह करने जा रहा था। इस बात की सूचना खाद आपूर्ति विभाग के अफसरों को दी गई है। वे मौके पर आकर पूरे मामले की जांच करेंगे। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर खाद आपूर्ति के कनिष्ठ अफसर अजय अष्ठाना का कहना है कि सरकारी राशन की ब्लैक होने की सूचना मिली हुई थी। मामले की जांच की जा रही। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई को गति दी जाएगी।
