मुख्य समाचार
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार फिर लेगी कर्ज।
भोपाल 15 सालों के लिए शिवराज सरकार ने फिर लिया 2 हजार करोड़ का कर्ज साल 2022-23 में 14 हजार करोड़ का सरकार ले चुकी है लोन 31 जनवरी को सरकार रिजर्व बैंक में बांड गिरवी कर लेगी कर्ज साल 2038 तक चुकाना होगा आरबीआई सरकार को ऋण साल 2022 में मध्यप्रदेश सरकार को हुआ है 57 हजार करोड़ का वित्तीय घाटा आय से अधिक खर्च कर चुकी है सरकार तीन लाख करोड़ रुपए लोन चुकाने के लिए सरकार को हर साल देने पड़ रहे हैं 46 हजार करोड़ रुपए
