मुख्य समाचार
गोरमी मुक्ति धाम बाली मेन रोड पर लगा गंदगी का अंबार।
(अशोक सिंह नरवरिया की रिपोर्ट) स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार शहरो नगरीय क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने के काफी प्रयास कर रही लेकिन गोरमी नगर परिषद के कर्मचारी कचडे को उठाकर टचिंग ग्राउंड कचनाव रोड पर ना ले जाकर गोरमी मुक्तिधाम की मैन सड़क पर फेंक देते हैं जिससे यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है जब नगर परिषद द्वारा टचिंग ग्राउंड कचनाव रोड पर कचरा डालने की व्यवस्था है तो लापरवाही पूर्वक यहां क्यों फेंका जा रहा है कोई जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहा नगरी लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि कचड़े की गंदगी के कारण रोड से निकलना मुश्किल हो रहा है कचरे में पोलीथिन को खाकर कई गौ माता बीमार हो रही हैं अतः नगर की इस समस्या को सीएमओ नगर परिषद गोरमी एवं तहसीलदार साहब गोरमी संज्ञान में लेकर यहां से कचरा हटवाने की कृपा करें तभी प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान का सपना पूरा होगा आखिर प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं की ओर क्यों ध्यान नहीं देते यह बात कुछ समझ नहीं आती ।
