श्रावस्ती में बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा, मौत….रिश्तेदारी से घर जाते समय हादसा, चालक गाड़ी छोड़कर फरार, पुलिस कर रही तलाश

श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र में रात 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक चालक को कुचल दिया। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
गिलौला थाना क्षेत्र के गिलौला से खुटेहना जाने वाले मार्ग पर थाने से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार साहिद घर ददौली से रिश्तेदारी में देर शाम हादिल्ला गया हुआ था। रात दस बजे के आसपास बाइक से घर लौट रहा था। तभी थाने से चंद कदम की दूरी पर एक ट्रैक्टर ट्राली ने कोहरे के चलते बाइक चालक को रौंद दिया। जिसके चलते बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक फरार हो गया।
पुलिस ने खून से लथपथ हालत में शाहिद को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने शाहिद को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना के चलते परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।