मुख्य समाचार
नूराबाद पुलिस ने अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
मुरैना थाना नूराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की टेकरी तिराहा ग्वालियर मुरैना हाईवे पर किसी वारदात देने की नियत से एक व्यक्ति अबैध कट्टा लेकर घूम रहा है सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी विनय यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया जिसमें आरोपी से 315 बोर कट्टा मय कारतूस के के जप्त जिंदा कारतूस की कीमत तीन हजार है थाना हाजा का अपराध पंजीबद्ध किया है
