मुख्य समाचार
मुरैना। वरिष्ठ शिक्षक के रूप में मेरी सेवाये जारी रहेगी यादव।
मुरैना। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पूर्व बीआरसी का विदाई एवं नवागत बीआरसी का सम्मान किया जौरा मुरैना मेरा एक ही विभाग मे एक जगह से दूसरी जग पर स्थानांतरण हुआ है मैं अभी सेवानिवृत्त नहीं हुआ हूं जनपद रिसोर्स पर्सन के पद से मैं अपने मूल पद वरिष्ठ शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौरा में अपनी सेवाएं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ जारी रखूंगा यह बात बीआरसीसी के पद से निवृत्त होकर अपने मूल पद पर पहुंचे मुन्ना लाल यादव ने वी आर कान्वेंट स्कूल में आयोजित विदाई समारोह में कहीं इस अवसर पर नवागत बीआरसी राजीव सिंह जादौन का भी स्वागत किया इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा रमेश प्रजापति गुलपुरा, विजेंद्र तोमर एमडी शाक्य विशेष रुप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय उपाध्यक्ष एवं एचएल ग्रुप के संचालक एल एन त्यागी ने किया इस अवसर पर वी आर कान्वेंट स्कूल एवं प्रियंका हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ के साथ साथ एक सैकड़ा से अधिक विद्यालयों के संचालक एवं प्रतिनिधि जौरा, मुरैना कैलारस सबलगढ़ ,पहाड़गढ़ ,बागचीनी सुमावली क्षेत्र से उपस्थित हुए सभी ने माल्यार्पण कर सेवानिवृत्त हुए बीआरसी मुन्ना लाल यादव एवं नवागत बीआरसीसी राजीव सिंह जादौन का अभिनंदन किया इस अवसर पर सुरेंद्र कुशवाहा देवेंद्र त्यागी दिलीप त्यागी विनोद त्यागी बी एल शर्मा राजेंद्र त्यागी पीएस जालौन कैलाश शर्मा डीएस जादौन राम भरत कंसाना सत्यभान पुष्पा कुशवाह सहित लगभग 400 महिला एवं पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित हुए कार्यक्रम उपरांत इसलिए भुज की भी व्यवस्था की गई
