उत्तरप्रदेश
अवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार

श्रावस्ती। प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली भिनगा मय हमराह टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पुत्तन पुत्र शंकर निवासी लोखडियनपुरवा दाखिला पूरेखैरी थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती को एक अदद नाजायज चाकू के साथ ग्राम लोखडियनपुरवा दाखिला पूरेखैरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 016/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया।