ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मुख्य समाचार

ग्वालियर। बहोड़ापुर पुलिस ने अज्ञात हत्या के आरोपियों को 10 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार, महज तीन सौ रूपये के विवाद पर हुई हत्या।

ग्वालियर थाना बहोड़ापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंधिया नगर, टेंट हाउस के पीछे एक व्यक्ति के सिर में जान से मारने की नियत से पत्थर मारकर गंभीर चोट पहुंचाई गई है, जिसे जेएएच में भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त घायल सिंधिया नगर का रहने वाला नरेश कुशवाह है। उक्त सूचना पर थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 28/23 धारा 307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे* को थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम बनाकर हत्या का प्रयास के अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक डॉ. संतोष यादव के द्वारा पुलिस की एक टीम को उक्त हत्या का प्रयास के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। उक्त घायल व्यक्ति गंभीर हालत में होने से बोलने की स्थिति में नही था, जिससे हमलावरों के संबंध में पुलिस को उससे कोई जानकारी नही मिल सकी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो घायल के साथ दो अन्य व्यक्तियों को देखा गया जो कि एक्टिवा पर सवार थे। उक्त दोनों संदिग्धों के संबंध में जानकारी लेने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि दोनों नशे के आदी हैं और दोनों तस्तान बाबा की दरगाह के पास बैठे हैं। पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर दोेनों संदिग्धों को धेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस जब पकड़े गए दो संदिग्धों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। पुलिस द्वारा उक्त दोनों संदेहियों को उनके फुटेज दिखाए तो उनके द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग एक साथ स्मैक व अन्य नश करते हैं और नरेश कुशवाह हम लोगों को स्मैक के लिए तीन सौ रुपए नहीं दे रहा था जिस पर से विवाद होने पर हम दोनों ने मारपीट कर उसके सिर पर पत्थर पटक दिया था और उसे मरा समझ कर भाग गये थे। थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा 10 घंटे की मशक्कत के बाद उक्त घटना का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को हत्या का प्रयास के मामले में गिरफ्तार लिया गया। आज दिनांक 15.01.2023 को प्रातः पुलिस को सूचना मिली की जेएएच में गंभीर हालत में भर्ती नरेश कुशवाह की मृत्यू हो गई है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त अपराध में इजाफा धारा 302 भादवि की गई। ज्ञात हो कि थाना बहोड़ापुर पुलिस को दिनांक 14.01.2023 को सूचना मिली थी कि सिंधिया नगर और उरवाई गेट के बीच एक व्यक्ति गंभीर हालत में घायल पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि घायल के सिर पर पत्थरों से हमला किया गया है। पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में घायल की पहचान सिंधिया नगर में रहने वाला नरेश कुशवाह के रूप में हुई। इसका पता चलते ही परिजनों को सूचना दी तो पता चला कि घायल व्यक्ति नशे का आदी है। घायल व्यक्ति के पुत्र जितेन्द्र कुशवाह की रिपोर्ट पर से थान बहोड़ापुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 28/23 धारा 307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया। *जप्त मशरूका:-* घटना में प्रयुक्त एक्टिवा, आरोपी की खून लगी जैकेट। *सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक डॉ. संतोष यादव, उनि पप्पू यादव, सउनि ओमप्रकाश शर्मा, अभिलाख सिंह, प्र.आर. धर्मेन्द्र तोमर, राजेश शर्मा, आरिफ मोहम्मद, आरक्षक तारा तोमर, रुस्तम सिंह, अरविंद सिंह, आर. चालक मुकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button