मुख्य समाचार
जौरा मुरैना। समाज की श्रेष्ठता के लिए संकल्पित एकता की जरूरत–पुरुषोत्तम शर्मा,मकर संक्रांति पर गले मिल कर दी शुभकामनाएं।
जोरा--ब्राह्मण समाज को अतीत की प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए अपने संस्कारों का आचरण करने के साथ एकता के लिए संकल्पित हो ना बहुत आवश्यक है। ब्राह्मण शब्द का अर्थ हैं ब्रह्म का अंश होना है। उपरोक्त उद्गार मध्य प्रदेश के एडीजीपी क्राइम पुरुषोत्तम शर्मा ने व्यक्त किए। शर्मा आज मकर संक्रांति के पर्व पर सनाढ्य सभा जौरा द्वारा आयोजित सामाजिक एकजुटता पर आयोजित विमर्श को संबोधित कर रहे थे। एकता विमर्श को पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश तिवारी लक्ष्मी नारायण शर्मा सांटा, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार राम भजन शर्मा सबलगढ़ एवं एडवोकेट नरेंद्र देव रविकर अन्ना रोहित शर्मा भाजपा नेता हरिओम शर्मा मैं अपने उद्बोधन में कहा के समाज के लोग एक दूसरे की टांग खींचने के बजाय अपना एक दूसरे का सहयोग करना शुरू कर दें तो समाज अपने गौरवपूर्ण अतीत को प्राप्त कर सकता है। विमर्श में राकेश शर्मा सेवानिवृत्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नागेश शर्मा जापथाप, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता के अभाव पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए सभी से सामाजिक एकजुटता के लिए संकल्पित होकर काम करने का अनुरोध किया अनुरोध किया। सामाजिक एकता विमर्श में अधिकांश वक्ताओं का कहना था कि हम सभी ऋषियों की संतान होकर श्रेष्ठ को कुल में पैदा होने के बावजूद आज हमारी सामाजिक स्थिति अतीत से बदतर है इसके लिए हमें विमर्श कर अपनी पुरानी गौरवपूर्ण स्थिति हासिल करने के प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम भगवान परशुराम की जय कारों से गूंजता रहा। गौरतलब है कि सनाढ्य सभा जौरा गौरव मकर संक्रांति के पर्व पर मिस्र वाटिका में सामाजिक एकता विमर्श का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सनाढ्य सभा अध्यक्ष जगदीश शुक्ला मैं अतिथियों का परिचय दिया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ठेकेदार ऑडिटर सुरेश शर्मा, कैलाश पाराशर, उमेश शर्मा राज्य कर्मचारी संघ, राधा मोहन शर्मा , सनाढ्य सभा के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास दुबे,कमलेश दुबे, संतोष शर्मा मुकेश जापथाप, प्रदीप जापथाप,बंटी शर्मा पूर्व जनपद सदस्य,बंटी मुद्गल, रामनरेश दंडोतिया मुरैना, माता प्रसाद शर्मा, आज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
