जिलाधिकारी में किया तहसील नानपारा का भ्रमण, 02 दर्जन ज़रूरतमन्दों को किया कम्बल का वितरण

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील नानपारा का औचक भ्रमण कर परिसर में मौजूद लगभग 02 दर्जन निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण किया। डीएम डॉ. चन्द्र ने उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि नगर पालिका नानपारा अन्तर्गत गोशाला हेतु भूमि चिन्हांकन कर लें। डीएम ने तहसीलदार को यह भी निर्देश दिया ई.ओ. नानपारा के साथ सिलेटनगंज गोशाला का निरीक्षण कर संरक्षित गौवंशो के लिए चारा, भूसा, ठंड से बचाव इत्यादि के माकूल व्यवस्था करायें।
इस अवसर पर डीएम ने उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव से ठन्ड से बचाव हेतु तहसील अन्तर्गत की गई व्यवस्थाओं यथा अलाव, रैन बसेरों व कम्बल वितरण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने हेतु कम्बल, अलाव व रैन बसेरों के माकूल बन्दोबस्त किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता, ई.ओ. नानपारा रेनू यादव व नायब तहसीलदार हबीबुरर्हमान मौजूद रहे।