मुख्य समाचार
सीनियर सिटीजन का कन्सेशन रोक लेने से रेलवे को हर साल हो रहा 2 हजार करोड़ का फायदा।
रेलवे ने एक आरटीआई के जवाब में रेलवे ने जानकारी दी कि सीनियर सिटीजन को किराय में छूट के कारण वर्ष 2018-19 में रेलवे को 1636 करोड़ व वर्ष 2019-20 में 1667 करोड़ का नुकसान हुआ। रेलवे ने यह भी जानकारी दी कि वर्ष 2018-19 में कुल 12.02 करोड़ सीनियर सिटीजन ने व वर्ष 2019-20 में कुल 12.06 करोड़ सीनियर सिटीजन ने रियायती टिकिट पर यात्रा की है
