मुख्य समाचार
थाना सबलगढ पुलिस द्वारा अवैध खंडो से भरी ट्रेक्टर ट्राली को किया जब्त।
मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष वागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर एस नरवरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी सबलगढ गुरुबचन सिंह के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही करने वावत निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशों के परिपालन में थाना सबलगढ़ द्वारा आज दिनांक 07.01.2023 को बकसपुर की पुलिया के पास से आरोपी के कब्जे से एक टेक्टर-ट्राली सोनाली का नीले रंग 745 जिनमें अवैध खड्डे भरे हुए थे कीमती करीवन 903000 रूपये जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में आरोपी के विरूद्ध थाना सबलगढ पर अपराध.क्र. 11/2023 धारा 379, 414 ताहि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय योगदान-..- उक्त अवैध उत्खनित खंड्डो से भरे एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़े में निरी0 जितेन्द्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सबलगढ एवं उनि. प्रताप सिह लोधी प्र.आर. 227 अजीत सिह, प्र.आर. 759 मनोज सिह, आर. 41 प्रहलादसिह, आर. चालक 651 अनिल सिह, आर. 682 अटल शर्मा थाना सबलगढ का सराहनीय योगदान रहा।
