मुख्य समाचार
इंदौर सेंट्रल जेल में खूनी संघर्ष बदमाश ने एक कैदी पर धारदार हथियार से किया हमला, जेल स्टाफ को भी दी गोली मारने की धमकी।
इंदौर इंदौर की सेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जहां सजा काट रहे लिस्टेड बदमाश वैभव ने कैदी हेमंत के उकसाने पर दुर्गेश नाम के कैदी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कैदी दुर्गेश के गले और चेहरे पर गंभीर चोट आई है, उसे जेल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। विवाद के बाद जेल स्टाफ द्वारा जब कैदी वैभव को समझाइश दी गई तो उसने जेल सहायक अधीक्षक दिनेश डांगी और अन्य स्टाफ को ही गोली मारने की धमकी दी। जेल प्रहरी दिनेश डाबर ने एमजी रोड थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कैदी वैभव के खिलाफ 324 और 506 तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। *सवाल- जेल में कहां से आया हथियार* बड़ी बात यह है कि जेल के अंदर एक सुई भी ले जाने की अनुमति नहीं है। फिर बदमाश के पास हथियार कहां से आया। जेल प्रशासन द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जाती और अगर कार्रवाई की जाती है तो फिर जेल के अंदर खूनी खेल कैसे खेला जाता है। गौरतलब है कि सेंटर जेल में यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई बार चाकू बाजी की घटना सामने आ चुकी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि जेल प्रशासन द्वारा आरोपी वैभव पर किस तरह कार्रवाई की जाती है।
