मुख्य समाचार
मुरैना। भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी डा. रमाशंकर कठेरिया मुरैना में, लेंगें बैठकें।
मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी व इटावा सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमाशंकर कठेरिया पांच जनवरी गुरूवार को मुरैना के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगें। इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उनके साथ रहेंगें। भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संजय डण्डौतिया ने बताया कि डॉ. कठेरिया गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की विभिन्न बैठकों में शामिल रहेंगें। जिसमें सबसे पहले भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक लेंगें। इसके बाद जिले के सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक में शामिल रहेंगें। वहीं भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद दादा पैलेस मुड़ियाखेरा पर आकांक्षी विधानसभा दिमनी में कोर ग्रुप की बैठक लेंगें।
