मुख्य समाचार
जम्मू के राजौरी में फिर आतंकी वारदात, धमाके में एक बच्चे की मौत, 5 लोग घायल ।
जम्मू-कश्मीर जम्मू के राजौरी में फिर आतंकी वारदात, धमाके में एक बच्चे की मौत, 5 लोग घायल के राजौरी में एक बार फिर आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है। यहां के ऊपरी डांगरी गांव में एक धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि रविवार शाम को इसी गांव में आतंकियों ने चार नागरिकों की हत्या कर दी थी। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के अप्पर डांगरी गांव में रविवार को हुई फायरिंग की घटना में पीड़ित के घर के पास सोमवार सुबह धमाका हुआ है। एक बच्चे की चोट लगने से मौत हो गई है। पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के पास एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया है। सोमवार को हुए ब्लास्ट के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि हमले में शामिल दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान के बीच यह घटना हुई।
