मुख्य समाचार
अबैध बसूली का अड्डा बना मुरैना सब्जी मंडी जनता पस्त ठेकेदार मस्त ।
मुरैना। दो जून की रोटी के लिए छोटा सा सब्जी का व्यापार करने बाले से ठेकेदार द्वारा 100 की पर्ची किसी की 40 की पर्ची काटी जा रही है सही मायने में पर्ची मात्र 10 रूपये की है यानि मनमाने ढंग से गरीबों का शोषण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है इसके अलावा वाहन स्टैंड पर्ची सफाई कर्मी को अलग देना है छोटे छोटे सब्जी बिक्रेता हो चुके हैं परेशान इस संदर्भ में नगर निगम आयुक्त से जब बात हुई तो उन्होंने कहा इस बिषय पर जांच करेंगे दोषी पाये जाने पर ठेकेदार पर कार्रवाई करेंगे
