ऋषभ पंत एक्सीडेंट : उर्वशी रौतेला ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के लिए की प्रार्थना

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब उनकी कार दिल्ली से रुड़की के रास्ते में हम्मादपुर झाल के करीब रुड़की के नारसन बॉर्डर पर एक डिवाइडर से टकरा गई। हरिद्वार के एसपी (ग्रामीण) स्वपन किशोर के मुताबिक, ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक उनके सिर और पैर पर चोट लगी है, लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है। इस बीच पंत की पूर्व गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला क्रिकेटर के लिए प्रार्थना की है।
उर्वशी ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, प्रार्थना। इस पर लोगों ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए और पंत को याद करते हुए कमेंट्स में क्रिकेटर के लिए दुआ की। हरिद्वार एसपी (ग्रामीण) के मुताबिक, ‘क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया। यह दुर्घटना मंगलौर थाना क्षेत्र के NH-58 पर हुई। दुर्घटना के समय पंत अपनी कार खुद चला रहे थे और कार में अकेले थे। उनके पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं।
घटनास्थल से मिली तस्वीरों के मुताबिक कार बुरी तरह जली हुई हालत में नजर आ रही थी। वहीं पंत के हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए अधिकारियों को उनके इलाज की हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि उनके इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।