नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि नववर्ष के जश्न के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजधानी में जिला और यातायात इकाइयों के 18,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा। कनॉट प्लेस में शनिवार रात आठ बजे से यातायात पाबंदी लागू रहेगी। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, “नए साल के जश्न को देखते हुए शनिवार को शहर में स्थानीय पुलिस के 16,500 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
इस बार भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकवाद रोधी उपाय किए जाएंगे, जहां स्थानीय पुलिस ने विशेष प्रकोष्ठ के साथ समन्वय से व्यवस्था की है। पाठक ने कहा, “महिला सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा और 2,500 से अधिक महिला कर्मियों को शहर में तैनात किया जाएगा।” अधिकारी ने कहा कि जांच के लिए 1,600 से अधिक पिकेट, 1,200 से अधिक मोबाइल गश्ती वाहन और 2,074 मोटरसाइकिल तैनात की जाएंगी।
विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस.एस. यादव ने कहा, “यातायात पुलिस के लगभग 1,850 कर्मियों को स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के साथ संयुक्त जांच के लिए तैनात किया जाएगा, जिसके लिए बिंदुओं की पहचान की गई है। हमने शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर लगभग 125 बिंदुओं की पहचान की है।” उन्होंने कहा, ‘‘कनॉट प्लेस में शनिवार रात 8 बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी और केवल अधिकृत वाहनों को ही वहां जाने की अनुमति दी जाएगी। विभिन्न मोबाइल टीम को भी तैनात किया जाएगा जो शराब पीकर गाड़ी चलाने, नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने और कारों के शीशे पर ब्लैक फिल्म आदि लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।”