मुख्य समाचार
जौरा मुरैना। भ्रमण कर अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सुनी लोगों की समस्याएं और मौके पर ही दिए निराकरण के आदेश ।
जौरा,मुरेना- दिनांक 28/12/2022 को रूटीन भ्रमण पर अखिल माहेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद जौरा शहर के वार्डों में दौरा किया उनके साथ ऋषिकेश त्यागी मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद जौरा पूर्व पार्षद भूरा सिकरवार तथा सफाई पर्यवेक्षक महेशचंद त्यागी अपने अमले सहित अध्यक्ष के साथ रहे अध्यक्ष माहेश्वरी ने इस्लाम पुरा रोड़ से लेकर सब्जी मंडी, राम नगर क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य वार्डों की साफ सफाई और अव्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम और जल निकास जैसी स्थितियों का जायजा लिया तथा आम-जन से उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस्लाम पुरा रोड़ से लेकर सब्जी मंडी तक की नालियों का पानी निर्बाध रूप से बहना चाहिए ताकि गंदा पानी लोगों के घरों के सामने रोड़ पर न बहे तथा जहाँ भी जल निकास के लिए जो पाइप डले हैं उनके डेमेज होने की स्थिति में उन्हें दुरुस्त कर अविलंब बेहतर व्यवस्था कायम करें ताकि नगरवासियों को किसी भी तरह की गंदगी तथा मार्ग के अवरुद्ध हो जाने जैसी स्थितियों का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों स्वच्छता और सुविधाएं प्रदान करने हेतु में दृढ़ संकल्पित हूँ इसलिए बिना किसी लापरवाही के समस्त आला अफसर व नगर परिषद के कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें सभी को हर तरह की प्रसासनिक मदद व सुरक्षा प्रदान की जाएगी ।
