मुख्य समाचार
हरदा में बनेगा 15 करोड़ रुपए लागत का इनडोर स्टेडियम,कमल युवा खेल महोत्सव का हुआ रंगारंग शुभारंभ।
हरदा 25 दिसंबर 2022, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर हरदा में 19 दिवसीय कमल युवा खेल महोत्सव का शुभारंभ रविवार शाम को स्थानीय स्टेडियम में देश के जाने-माने ओलंपिक मेडल विजेता पद्मश्री श्री योगेश्वर दत्त के मुख्य आतिथ्य में हुआ । कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल तथा सांसद श्री डीडी उईके भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि हरदा जिला मुख्यालय पर 15 करोड़ रुपए लागत से इंडोर स्टेडियम स्वीकृत हो गया है। इस स्टेडियम का भूमि पूजन आगामी 12 जनवरी को कमल युवा खेल महोत्सव के समापन अवसर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह इनडोर स्टेडियम आगामी 1 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा, और अगले वर्ष के कमल युवा खेल महोत्सव में इसी इंडोर स्टेडियम में इंडोर गेम भी संपन्न होंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, ओलंपिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री संदीप पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम में इंदौर के पुलिस बैंड ने देशभक्ति पूर्ण गीतों की धुनों की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि कमल युवा खेल महोत्सव में 29 तरह के खेल होंगे । इस खेल महोत्सव से हरदा जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। क्षेत्रीय सांसद श्री डीडी उईके ने इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल महोत्सव से हरदा जिले की खेल प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल में पूरी मेहनत करें, और आगे बढ़े। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा ओलंपिक पदक विजेता श्री योगेश्वर दत्त ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि "एक खिलाड़ी ही है, जो अन्य देश में जाकर भी अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वे बड़े सपने देखें, और उन्हें साकार करने के लिए बड़े स्तर की मेहनत करें, उनके सपने जरूर साकार होंगे। उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव की पहल की सराहना की।
