मुख्य समाचार
ग्वालियर। फेसबुक पर दोस्ती, हुई दोस्ती छात्रा ने बात करना बंद किया तो फोटो एडिटिंग करके कर दिए वायरल
ग्वालियर में एक छात्रा के दोस्त ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। छात्रा के अचानक बात करने से इनकार करने पर नाराज होकर उसके सोशल मीडिया फ्रेंड ने यह हरकत की। जब अश्लील फोटो-VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो छात्रा को यह पता लगा। उसने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाया कि अभी तो और फोटो वायरल करेगा। आरोपी मुम्बई का रहने वाला है। ऐसा उसने छात्रा को बताया है। घटना दो दिन पहले पड़ाल लक्ष्मणपुरा की है। पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शहर के पड़ाव स्थित लक्ष्मणपुरा तानसेन रोड निवासी 22 वर्षीय छात्रा के सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अकाउंट हैं। कुछ समय पहले छात्रा को फेसबुक पर मुम्बई निवासी किसी राज नाम के लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। छात्रा ने उसकी रिक्वेस्ट एक्सपेप्ट कर ली। कुछ दिन तक दोनों के बीच फोटो, पोस्ट पर लाइक व कमेंट का व्यवहार चलता रहा, लेकिन इसके बाद राज ने छात्रा से नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया और उनके बीच में दोस्ती हो गई। फिर दोनों एक दूसरे से चैटिंग करने लगे। इ सके बाद गहरी दोस्ती हो गई और एक दूसरे से पर्सनल लाइफ के एक्सपीरियंस भी शेयर करने लगे। यही राज ने छात्रा के कुछ फोटो और पर्सनल डिटेल हैक कर ली। इसके बाद वह छात्रा से कुछ गलत डिमांड करने लगा। जिस पर छात्रा ने उसका विरोध किया और उससे बात करना कम कर दिया। कुछ दिन बाद छात्रा ने उससे बिल्कुल की बातचीत बंद कर ली। बात करना बंद करने के बाद फोटो किए वायरल जब छात्रा ने राज से बातचीत बंद की तो उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिस पर छात्रा ने उसे ब्लॉक कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी राज उसके एडिट किए फोटो-VIDEO सोशल मीडिया पर उसके परिवार के सदस्यों, फ्रेंड व रिश्तेदारों को टैग कर वायरल कर दिए। दोस्तों से पता लगा कि उसके फोटो वायरल हुए हैं छात्रा को आरोपी की इस हरकत का पता उस समय लगा जब उसके रिश्तेदारों और दोस्तों ने कॉल कर उन्हें यह बात बताई। फोटो-वीडियो देखकर छात्रा और उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया। वह डिप्रेशन में आ गए। फिर उन्होंने आरोपी को सबक सिखाने के लिए मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। अब पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपी की लोकेशन निकाल रही पुलिस इस मामले में साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैस कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि किस मोबाइल नेटवर्क से वह सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल कर रहा है। इसके बाद पता लगेगा कि आरोपी असल में मुम्बई का है भी या नहीं।
