ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

हमीरपुर की महिला सिपाही 2002 से लापता, 20 साल बाद भी नहीं खोज पाई UP Police, अब भाई ने CM आवास के सामने दी आत्मदाह की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जनपद में एक शख्स बहन की तस्वीर लेकर दर-दर भटक रहा है। उसका कहना है कि सिपाही बहन राधा 20 साल से लापता (Lady Constable Radha) है, जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज है। लेकिन पुलिस अभी तक उसे खोज नहीं सकी। अब शख्स ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर बहन की तलाश कराने की मांग की है। यही नहीं, बहन के न मिलने पर 26 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजने वाला सख्स हमीरपुर जनपद के रहुनिया धर्मशाला का निवासी है। उसकी बहन राधा पुलिस विभाग में सिपाही थी, जिसकी तैनाती झांसी जनपद में थी। साल में बहन राधा को समन तामील के लिए प्रयागराज नैनी भेजा गया था। इसके बाद वह अचानक से लापता हो गईं।

झांसी महिला कोतवाली में नैनी से लौटकर न आने की जानकारी दी गई। इस पर प्रयागराज के नैनी थाने में महिला सिपाही राधा की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई लेकिन तब से लेकर अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। भाई दुर्गा सिंह ने बताया कि बहन के लौट कर आने का इंतज़ार करते करते मां की 2002 में सदमे से मौत हो गई। बड़ी बहन की बीमारी से मौत हो गई। लेकिन वह अभी भी बहन के मिलने की आस में है।

दुर्गा सिंह ने बताया कि बहन की तलाश करने के लिए मुख्यमंत्री को पहली रजिस्ट्री आठ दिसंबर व दूसरी रजिस्ट्री 19 दिसंबर को की थी। पुलिस विभाग भी महिला सिपाही बहन का पता नहीं लगा सकी है। परिवार की हालत ठीक नहीं है, बहन के फंड, वेतन आदि अनुकंपा नियुक्ति कुछ भी नहीं मिला है।

दुर्गा ने कहा कि अगर बहन को खोजकर नहीं लाया गया तो वह 26 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेगा। इस मामले में सीओ सदर राजेश कमल का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, युवक की समस्या को सुनकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button