मुख्य समाचार
मुरैना। समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ मिला जिलाधीश से।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार के नेतृत्व में जिलाधीश अंकित अस्थाना को दिया गया ज्ञापन जिसमें मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने निम्न मांगों को रखा जिसमें अर्जित अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार जिला शिक्षा अधिकारी को दिया जाये श आपके पास अधिक कार्य होने के कारण शिक्षकों की अर्जित अवकाश स्वीकृत नहीं हो पा रहे है कार्यालय तक फाइल नहीं पहुंचाई जाती है। विकासखण्ड सबलगढ़ कैलारस अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शालाओं में कार्य 22 शिक्षकों का 2019-20 में 15 दिवस का वेतन उनके अनुपस्थित रहने के कारण काटा गया था जो कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सबलगढ़ कैलारस से जाँच कराये जाने पर उसका शिक्षक निर्दोश पाये गये गये वेतन का भुगतान कराये जाने की कृपा करें। बी.एल.ओ बने शिक्षकों के वेतन काटने के आदेश सभी विकासखण्ड में किये गये है उन सभी लोगों ने काम पूरा कर दिया है अतः निवेदन है कि आदेश निरस्त कर वेतन भुगतान करवाने का कष्ट करें। पंचायत नगर पालिका, नगर निगम के निर्वाचन का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है पंजाब नेशनल बैंक अम्बाह पोरसा के खातों में अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है। शासकीय माध्यमिक विद्यालय चम्बल कॉलोनी की पुरानी बिल्डिंग को शिक्षकों व विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से डिस्मेंटल करने के आदेश करने का कष्ट करें यह कि जिले के कई स्कूलों में बिल्डिंग एवं पीने के पानी की समस्या है कृपया समस्त जिले के स्कूलों से जानकारी एकत्रित कर व्यवस्था करवाने का कष्ट करें। सातवें वेतन को तृतीय किस्त शेष रहे शिक्षकों का भुगतान कराने की कृपा करें। यह कि सभी ब्लॉक स्तरों पर शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने की कृपा करे। जिले में कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं का समय अलग-अलग किया जाये जिससे जिले में होने वाले विवादों में कमी आये।कोचिंग संचालन का समय सुबह 10:30 बजे तक व शाम को 4:30 के बाद रखा जाये। आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्य श्रीमती शशिप्रभा राठौर का 30 वर्ष की अवधि 2017 में ही पूर्ण हो चुकी है किन्तु तृतीय क्रमोन्नति अभी तक लम्बित है आदिम जाति कल्याण विभाग पुराने कार्यालय को तत्काल बंद कराने का कष्ट करें। जिले में शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री स्कूल में पल रहे मरम्मत कार्य गुणवत्ताहीन हो रहा है जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी से कमेटी का गठन कर जाँच की जाये एवं जिले के ठेकेदारों को प्राथमिकता देकर 10 स्कूलों का ही कार्य दिया जाये। आज ज्ञापन देने वालों में उपस्थित प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्यामवीर सिंह राठौड़, प्रांतीयसचिव रामबरन सिंह सिकरवा,जिलाध्यक्ष पवन सिंह परिहार,जिलासचिव रामअवतार सिंह सिकरवार,जिला कोषाध्यक्ष विमलेश यादव, उमेश पाठक,महेश कुमार गुप्ता,राम अवतार सिंह चंबल,जगदीश शर्मा धर्म सिंह पोरसा अशोक सिंह तोमर धर्म सिंह अंबाह प्राचार्य श्याम सिंह भदोरिया धर्मेंद्र राजावत जितेंद्र यादव, चंद्रेश उपाध्याय,अवध किशोर त्यागी, राजीव शर्मा,लोकेंद्र गुर्जर,अरविंद सिकरवार,अनिल गुप्ता,नितेंद्र सिकरवार, रमन शर्मा,राम अवतार सिंह चंबल,जगेंद्र सिंह जादौन,जय प्रकाश शर्मा दिग्विजय सिंह जादौन, अमरकांत पाराशर,निर्मल पाराशर,थान सिंह सिकरवार, कुलदीप सोलंकी वीरेंद्र शर्मा श्रीनिवास शर्मा,महेश कुमार व्यास, आदि कई शिक्षक उपस्थित हुए
