मुख्य समाचार
कैलारस नगर परिषद के विवादित अस्थाई दखल बसूली ठेके के निर्णय पर विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने कहा जन विरोधी रवैया बर्दाश्त नहीं होगा ।
कैलारस, मुरेना- भारतीय जनता पार्टी जौरा विधान सभा के मीडिया प्रभारी आशीष गर्ग (सोनू ) आजाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कैलारस नगर परिषद के अस्थाई दखल बसूली ठेके के विवादित निर्णय व प्रक्रिया पर पर जौरा के विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने साफ शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भा. ज. पा.की सरकार किसान और गरीब हितैषी सरकार है संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र "सबका साथ, सबका विकास " के सिद्धांत पर निरंतर कार्य कर रही है। ऐसी स्थिति में अगर नगर परिषद कैलारस द्वारा जन आकांक्षाओ के विपरीत अव्यवहारिक व कायदे कानूनों को दर किनार कर लिये गए अस्थाई दखल बसूली ठेके को किसानों और ई रिक्शा चालकों के हितार्थ निरस्त कराया जाएगा ऐसा भरोसा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने दिलाते कहा कि किसान व ई रिक्शा चालक बिना किसी बाधा के अपने रोजगार व कार्य को करें। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि समूचे राष्ट्र में भा.ज.पा. की सरकारों ने तमाम ऐसे जनविरोधी कानूनों और निर्णयों समाप्त किया जो कांग्रेस के शासन में जनता का शोषण करने के लिए बनाया गया था। रजौधा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सिंह चौहान की सरकार सदैव जन कल्याण हेतु कृत संकल्पित है।
