मुख्य समाचार
देश के वीर योद्धाओं के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वाले सीरियलों पर बैन लगाए सरकार – बेनिवाल ।
जयपुर, शुक्रवार को आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने देश की सबसे बड़ी पंचायत मे लोकसभा अहिल्याबाई सीरियल का मुद्दा उठाया! जिसके बाद सोनी टीवी पर प्रसारित अहिल्याबाई सीरियल विवादों में घिर गया है! सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल में अजय योद्धा महाराज सूरजमल को 'कायर' दिखाने पर राजस्थान सहित पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहा है! बेनीवाल ने कहा कि हमारे आदर्श और अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल ने हमेशा देश की अखंडता की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी और सूरजमल के इतिहास के साथ छेड़छाड़ किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।बेनीवाल ने कहा कि इस सीरियल को लेकर राजस्थान मे भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है! हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सीरियल में गलत दर्शाए गए सीन तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और निर्देशक देश के सामने माफी मांगे और सरकार ऐसे सीरियलों पर गंभीरता से कार्यवाही करे! बेनिवाल ने सरकार से सोनी टीवी पर प्रसारित अहिल्याबाई सीरियल को बैन करने के साथ ही निर्देशक के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की!
