इंदौरमुख्य समाचार
युवाओं की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश खुशहाल बनेगा : रजोधा
मुरैना रुनीपुर गांव में आयोजित युवा संवाद संगोष्ठी मे युवाओं और युवा प्रतिनिधियों ने की भागीदारी जौरा मध्य प्रदेश सरकार एवं केंद्रीय सरकार के द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने एवं युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने युवाओं को साधन संपन्न बनाने के लिए अनेक प्रकल्प चलाए जा रहे हैं युवाओं को जागृत और प्रशिक्षित करने सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देने हेतु गांव गांव में जो युवा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं वह बहुत ही प्रशंसनीय है केंद्रीय और प्रदेश सरकार के प्रकल्प में भागीदारी करने के लिए इस प्रकार के सम्मेलन मील का पत्थर साबित होंगे यह बात युवा समाजसेवी सूरज प्रताप सिंह रजोधा ने कही रुनीपुर गांव में युवा संवाद परिचर्चा संगोष्ठी संपन्न हुई मुख्य अतिथि विधायक पुत्र सूरज सिंह रजौधा जी ऐवं बिशिष्ट अतिथि श्री सोनेराम धाकड जी अध्यक्ष नगर पंचायत सबलगढ़ ऐवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप त्यागी चिन्नौनी ने की इस आयोजन में शिक्षाविद एल एन त्यागी जी प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की टीम ऐवं धर्माचार्य जितेंद्र शास्त्री जी युवा उध्यमी विवेक त्यागी ऐवं रविकांत यादव जी बलराम ठेकेदार जी क्षेत्र के मौडल ऐक्टर सौरभ त्यागी प्रगतिशील किसान नरोत्तम त्यागी जी युवा समाज सेवी गिरिराज चिन्नौनी प्रजापति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बिध्याराम प्रजापति युवा जनप्रतिनिधियों मे गिरिराज त्यागी सरपंच खरिका देवेंद्र त्यागी सरपंच गैपरा अवधेश त्यागी सरपंच जखौदा अहरौली आशीष त्यागी सरपंच जैतपुर करौरी योगेश यादव सरपंच उरहेडी ऐवं युवा समाज सेवी राहुल त्यागी रुनीपुर आदि युवा नायकों ने सहभागिता की रुचिकर सहभोज का प्रबंध गिरिराज त्यागी रुनीपुर ने किया कार्यक्रम का संचालन नीकेश त्यागी ने किया
