ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश में पचमढ़ी, पेंच, पन्ना और मढ़ई के होटल व रिसोर्ट फुल।

भोपाल। क्रिसमस और नये साल का जश्न मनाने की तैयारियां अब तेज हो चुकी हैं। यही वजह है कि नया साल आने में अभी 15 दिन से अधिक का समय शेष है, लेकिन प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर स्थित राज्य पर्यटन विकास निगम (एमपीएसटीडीसी) की इकाइयां (होटल व रिसोर्ट) फुल हो चुके हैं। पचमढ़ी, मढ़ई, पेंच, पन्ना और मांडू में तो 24 दिसंबर 2022 से एक जनवरी 2023 तक एक भी कमरा खाली नहीं है। इससे पता चलता है कि पर्यटकों को प्रकृति और हेरिटेज पसंद आ रहा है। पचमढ़ी सहित राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों, तीर्थ स्थलों और अन्य पर्यटन स्थलों में नए साल की शुरुआत के लिए मप्र समेत देश भर के विभिन्न हिस्सों के पर्यटकों ने अग्रिम बुकिंग कराई है। पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक एस. विश्वनाथन ने बताया कि 80 से 100 फीसदी कमरे और काटेज पहले ही बुक हो चुके हैं। हमें पूरा भरोसा है कि अगले दो सप्ताह में शेष कमरे भी बुक हो जाएंगे। पचमढ़ी में निगम की 11 इकाइयां हैं, जिनमें कुल 189 कमरे हैं। इन इकाइयों में क्रिसमस से लेकर नये साल तक एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है। पेंच नेशनल पार्क की इकाई में स्थित 10 कमरों में से सभी बुक हैं। निगम द्वारा संचालित ह्वाइट टाइगर फारेस्ट लाज, बांधवगढ़ में तीन अलग-अलग श्रेणियों के कुल 38 कमरे हैं। जो 26, 27 और 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक बुक हो चुके हैं। इसी प्रकार एमपीएसटीडीसी की कान्हा नेशनल पार्क में कुल 55 कमरों वाली तीन इकाइयां हैं। 25 दिसंबर से दो जनवरी की अवधि में अलग-अलग तारीखों पर कुछ ही कमरे उपलब्ध हैं। बाइसन रिसार्ट, मढ़ई में 12 डीलक्स काटेज में से एक भी उक्त तारीखों पर उपलब्ध नहीं हैं। इसी तरह पेंच नेशनल पार्क के सभी 10 कमरों को बुक कर लिया गया है। उज्जैन में निगम की तीन इकाइयों में 107 कमरों में से लगभग 85 फीसदी बुक हो चुके हैं। विश्वनाथन ने कहा कि कोविड पाबंदियां पूरी तरह से हटने के बाद पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़े पैमाने पर निकल रहे हैं। इनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात के मेहमान सर्वाधिक हैं। विदेशी पर्यटक भी आते हैं, लेकिन इस समय हमारे पास उनकी कोई संख्या नहीं है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई नवाचार भी किए जा रहे हैं, जिसमें बेर फुट वाक, नेचर वाक और नर्मदा परिक्रमा शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button