मुख्य समाचार
मुरैना थाना नूराबाद पुलिस द्वारा 5000/- रुपये का ईनामी फरारी आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
मुरैना अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल जोन मुरैना के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के दिशा निर्देशन में व एसडीओपी बामौर श्रीमती दीपाली चंदौरिया के मार्गदर्शन ईनामी फरारी आरोपीगणो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना टेकरी तिराहे से थाना हाजा के अपराध क्रमांक 67/2022 धारा 307 भादवि में फरार आरोपी नफर एक निवासी गिरगोनी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया गया था *इनकी रही सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक विनय यादव, उपनिरीक्षक उपेन्द्र पाराशर, सउनि रामलखन, प्र.आर.260 मनोज, प्र.आर.455 जितेन्द्र सिंह, प्र.आर. 1299 करतार सिंह, प्र.आर.52 उत्तम सिंह, आर.772 अशोक, आर. 1111 अवकाश आर.690 किशन, आर.1166 आशीष का सराहनीय योगदान रहा।
