तीसरी बार बेटी के पिता बने मनोज तिवारी…ट्वीट कर कहा- लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक बार फिर से पिता बने। उनके घर तीसरी बेटी ने जन्म लिया। उन्होंने ट्वीट करके ये जानकारी दी। ने कहा कि, बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है। आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है। उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे, सुरभि-मनोज तिवारी।
बता दें कि 51 वर्षीय राजनेता मनोज तिवारी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी सुरभि तिवारी की ‘गोद भराई’ की एक वीडियो शेयर कर ते हुए ये खबर दी थी कि वे जल्द ही एक बार फिर से बनने वाले हैं। मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी का ये दूसरा बच्चा है। बता दें कि मनोज तिवारी की पहले पत्नी से भी एक बेटी है।
बता दें कि सुरभि मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी हैं जबकि इससे पहले, मनोज तिवारी ने 1999 में रानी तिवारी से शादी की थी और दोनों की एक बेटी है जिसका नाम रीति है 2012 में मनोज और रानी तिवारी ने शादी के 11 साल बाद अलग होने का फैसला किया था।