ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
छत्तीसगढ़

मंत्री चौबे के बंगले के बाहर खड़ीं होकर बोलीं- हक की नौकरी भीख में दे दो

रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार को अनुकंपा नियुक्ति संघ की महिलाओं ने मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले में भीख मांगकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने हाथ में कटोरा लेकर मंत्री के बंगले में जाकर नौकरी के लिए भीख मांगीं। जिसके बाद पुलिस ने उन महिलाओं को हिरासत में ले लिया।सोमवार दोपहर 1 बजे पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की कुछ महिलाएं अचानक पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले में पहुंच गईं। ये बंगले के मुख्य दरवाजे पर हाथों में कटोरा लेकर खड़ी हो गईं और नौकरी के लिये भीख मांगने लगीं। इसके बाद तत्काल बंगले के सिक्योरिटी वालों ने उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं हटने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई।मंत्री के बंगले में इस तरह के प्रदर्शन से हड़कंप मच गया। जिसके बाद महिला पुलिस को बुलाकर उन्हें हिरासत में लिया गया। इस पूरे घटना के बीच मंत्री रविन्द्र चौबे भी बंगले में पंहुच गए लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाओं से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।थाने में दिया धरनापुलिस ने महिलाओं को सिविल लाइन थाने ले गई। जहां उनसे मिलने बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास पहुंचे। उन्होंने महिलाओं से मिलना चाहा। साथ ही हिरासत में लेने का कारण पूछा। तो पुलिसवालों ने उन्हें जानकारी देने और प्रदर्शनकारी महिलाओं से मिलवाने से मना कर दिया। जिसके बाद गौरीशंकर थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए।मामला बिगड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को छोड़ दिया । गौरीशंकर अग्रवाल ने से बातचीत में कहा कि सरकार असंवेदनशील हो चुकी है। यह महिलाएं पिछले 45 दिनों से धरना दे रही है और किसी को कोई फर्क नही पड़ रहा है।संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृघे ने कहा प्रियंका गांधी महिलाओं को मजबूत करने आरक्षण देने की बात करती है। लेकिन यहां हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य की विधवा बहू बेटियां भीख मांगने के लिए मजबूर हो गई है। सरकार जगह-जगह जाकर भेंट मुलाकात कर रही है और हम से मिलने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा है।

Related Articles

Back to top button