मध्यप्रदेश
पृथ्वीपुर में बीच सड़क पर होता रहा विवाद

निवाड़ी: पैसे के लेनदेन को लेकर निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में दो गुट आपस में भिड़ गए। बहुत देर तक दोनों गुटों में लात घूंसे चलते रहे, देखने वाले देखते रहे और मोबाइल वाले मारपीट का वीडियो बनाते रहे। कुछ देर बाद मामला शांत हो गया।पृथ्वीपुर में दो गुट पैसे के लेनदेन को लेकर आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच बहुत देर तक मारपीट होती रही और लोग वीडियो बनाते रहे। मारपीट देखने के लिए मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई और लोग देखते रहे। इसी दौरान किसी ने मारपीट का यह वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, स्थानीय कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और मामला शांत करवाया और दोनों को अपने घर जाने को कहा।