5 किस्तों में लिया 3.75 लाख, अब दे रहा झूठे केस में फंसाने की धमकी

गोंडा: गोंडा में जमीन बैनामा कराने के नाम पर ठगे रुपये।थाना क्षेत्र के बाज़ार बगिया के रहने वाले मुन्ना लाल सीमेंट-मोरंग बेचने का काम करते हैं। बताया कि इसी थाना क्षेत्र के मूर्तिहवा चौराहे पर खाद बीज की दुकान करने वाले राम बिहारी पांडेय ने अपनी जमीन बेचने के लिए करीब पौने चार लाख रुपये पांच किस्तों में लिए थे।जमीन बैनामा करने राम बिहारी रजिस्ट्री ऑफिस गए, जहां स्टाम्प की लिखा पढ़ी हुई, लेकिन राम बिहारी बिना बैनामा किए बहाना बना कर भाग गया। अब जब भी जमीन बैनामा करने की बात की जाती है तो बहाना बना कर टाल दिया करता है।ना तो पैसा वापस कर रह रहा और ना ही जमीन बैनामा कर रहा है।रिश्तेदारी की महिला दे रही धमकीमुन्ना लाल बताते हैं की राम बिहारी ने जो पैसा जमीन देने के लिए लिया था उसे हड़पना चाहता है। इसके लिए वो अपने रिश्तेदारी की महिला को ज़रिया बना कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है।इसी सिलसिले में दो दिन पहले महिला और उसका पति मुन्ना लाल की दुकान पर पहुंचे और बहस करने लगे। महिला ने मुन्ना लाल की हाथ से मोबाइल झपट लिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए चले गए। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने न्याय की लगाई गुहारमोबाइल छिनने की शिकायत पुलिस से की तो मुन्ना लाल की मोबाइल तो वापस मिल गया, किन्तु उसकी मोबाइल से ज़रूरी डॉक्युमेंट फ़ोटो वीडियो तथा वाइस रिकॉर्डिंग जो जमीन देने के लिए राम बिहारी पांडेय द्वारा रुपये लेने की पुष्टि करते थे उन साक्ष्यों को डिलीट कर दिया गया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों से करके न्याय की गुहार लगाई गई है।