इंदौर
इंदौर अज्ञात बदमाशों ने की पेट्रोल पंप पर लूट
इंदौर-खंडवा रोड स्थित भारत पेट्रोलियम पर हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों से छीनकर 20 हजार रुपयों से भरा बैग ले जाने में सफल रहे। सिमरोल थाना प्रभारी रामनारायण भदौरिया के बताया कि गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के नौ मील स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर पैसों से भरा बैग छीन लिया। साथ दूसरे कर्मचारी को धमकाने के लिए पंप पर फायर भी किया। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने कर्मचारियों से 20 हजार हजार रुपये की लूट की है। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें तीन आरोपित बाइक पर पेट्रोल पंप पर पहुंचे। आते ही उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी और धमकाने के लिए फायर किया और पैसों से भरा बैग छीन लिया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही
