उप चुनाव में जीत के बाद मुकाम में माथा टेकेंगे; कुलदीप और रेणुका भी साथ

हिसार: हिसार के आदमपुर के नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई आज जोधपुर पहुंचेंगे। वे दिल्ली से हवाई जहाज पर जोधपुर आएंगे। वहां से वे बीकानेर में बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम में माथा टेकेंगे। भव्य के साथ उनके पिता कुलदीप और माता रेणुका बिश्नोई भी होंगे। इससे पहले भव्य बिश्नोई आदमपुर उप चुनाव से करीब 1 महीना पहले मुकाम में मोथा टेकने पहुंचे थे। जोधपुर से बीकानेर तक उनके सम्मान में कई समारोह आयोजित किए जाएंगे।भव्य ने 15740 वोटों से जयप्रकाश को हरायाआदमपुर उप चुनाव में भाजपा के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को 15,740 वोटों से हराया। इस उप चुनाव में कुल 22 उम्मीदवारों में से 20 की जमानत जब्त हुई। उप चुनाव के मतगणना के दौरान जब जयप्रकाश अपनी हार स्वीकार करते हुए वापस लौट रहे थे तो उनकी गाड़ी पर बिश्नोई समर्थकों ने पथराव भी किया। जयप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।