ब्रेकिंग
मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम...
हरियाणा

पॉश इलाके मॉडल टाउन में हुई वारदात; CCTV में कैद हुए हमलावर

रेवाड़ी: मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।रेवाड़ी शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में मां-बेटे पर कुछ लोगों के हमला करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया। हमलावरों ने दोनों पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला किया। पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन स्थित 31-L निवासी संतोष लखेरा (60) ने बताया कि रात को मेरा लड़का गणेश लखेरा जो की दुकान पर काम करके घर आया था। मेरे लड़के ने जैस ही अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी की तो घर के बाहर मेन गेट के पास पहले से ही खडे़ विकास, विपिन्न, नितिन्न, मुटुल, पियुष और अपने दो किराएदारों के साथ मौके पर पहुंचा। आरोप है कि सभी ने मिलकर उसके लड़के के साथ गाली-गलौच व हाथा-पाई शुरू कर दी। आरोपियों ने हाथों में डंडे, फावली, हॉकी व लोहे की रॉड ली हुई थी। साथ ही सभी आरोपी नशे में धुत थे।आरोपियों ने गणेश लखेरा पर हमला कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर संतोष बाहर पहुंची तो आरोपी उसके बेटे को बुरी तरह पीट रहे थे। संतोष ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव करने के लिए हाथ आगे किए तो दोनों हाथों पर आरोपियों ने डंडों, हॉकी और लोहे की रॉड से चोटे मारी। आरोपियों ने मिलकर उसके घर व गाड़ी पर ईंट से वार किया, जिससे उसके लड़के की गाड़ी का डाईवर साइड का शीशा भी टूट गया। इतनी ही देर में संतोष का बड़ा लड़का महेश मौके पर पहुंच गया। महेश को देखकर आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। संतोष का कहना है कि यह वारदात उनके हमारे घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।मॉडल टाउन पुलिस ने शिकायत के आधार पर 148,149, 323, 427, 506 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button