मुख्य समाचार
विश्वकर्मा जन संगठन का दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न
ग्वालियर। विश्वकर्मा जन संगठन मध्यप्रदेश द्वारा आमखो स्थित डॉ.भगवत सहाय सभागार में दीपावली मिलन समारोह एवं प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें ग्वालियर महापौर डॉ.शोभा सतीश सिकरवार, विश्वकर्मा समाज पूर्व राष्ट्रपति स्व.ज्ञानी जेल सिंह के प्रपुत्र इंद्रजीत सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माखनलाल ओझा एवं पूर्व विधायक बृजेंद्र तिवारी, कांग्रेस ग्वालियर अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह, फिल्म अभिनेता तिलकराज विश्वकर्मा, दिवाकर विश्वकर्मा संगठन के संरक्षक मोहन विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष ग्वालियर महानगर वीर सिंह विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष ग्वालियर ग्रामीण छबिराज विश्वकर्मा एवं संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या मे लोग एकत्रित हुए। महापौर शोभा सिकरवार ने विश्वकर्मा समाज को मंदिर बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की बात कही। भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के विकाश कार्यो के लिए हमारी जहां भी जरूरत पड़ेगी हम सदैब आपके साथ खड़े रहेंगे। शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और पूर्व विधायक बृजेंद्र तिवारी ने भी संबोधित किया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि हम समस्त विश्वकर्मा समाज को इसी तरह एकत्रित होकर समाज के उत्थान के लिए हमारे वरिष्ठजनों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लेकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होकर काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉ.बेताल विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, सुदामा विश्वकर्मा, जुगलकिशोर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, राजेन्द्र झा, अशोक सोनी, गिर्राज ओझा, रमेश विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, रामबाबू विश्वकर्मा, मुरारीलाल ओझा, संजय विश्वकर्मा, सुल्तान विश्वकर्मा, कालीचरण एड.रामसेबक विश्वकर्मा, उमाशंकर झा, मोनू विश्वकर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, टिंकू विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, भगबत विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा एवं चंबल संभाग ग्वालियर के जिलों से हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।
