पिता ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप, लखनऊ का रहने वाला था युवक

हरदोई: हरदोई में संदिग्ध हालात में लखनऊ के राजमिस्त्री की मौत हो गई। राजमिस्त्री के पास मिली पर्ची में लिखे मोबाइल नंबर से पुलिस ने परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। मृतक के पिता ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।लखनऊ के थाना शहादतगंज के बजीरबाग के निजामुद्दीन राजमिस्त्री थे। उनके पिता कमरुद्दीन ने बताया कि निजामुद्दीन की पांच वर्ष पूर्व संडीला के इलाहीनगर की रुखसार के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से रुखसार परिवार से अलग रहने के लिए निजामुद्दीन पर दबाव बना रही थी और आए दिन विवाद करती थी। मई में रुखसार अपने दहेज का सामान लेकर संडीला में किराए के मकान में रहने लगी। निजामुद्दीन भी संडीला में ही रहने लगा। निजामुद्दीन के पास मोबाइल नहीं था। तीन दिन पूर्व पुत्र ने किसी के मोबाइल से फोन किया और बताया कि ससुरालीजन बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं।इसके बाद फोन कट गया, जब शनिवार को उसी मोबाइल नंबर पर फोन किया तो निजामुद्दीन से बात नहीं हो सकी। रविवार को रिश्तेदार इकबाल के पास फोन आया कि जिला अस्पताल में एक शव रखा है और उसके पास से पर्ची मिली है, जिसमें मोबाइल नंबर लिखा था। इसके बाद वह लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो निजामुद्दीन का शव मिला। अस्पताल में जानकारी हुई कि शनिवार को एंबुलेंस ने अज्ञात में निजामुद्दीन को भर्ती कराया था। पिता ने निजामुद्दीन के ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया है।