उझा रोड की वारदात; 30 हजार कैश समेत चुराया अन्य सामान, CCTV में दिखे दो चोर

पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर के उझा रोड पर एक प्रॉपटी डीलर के कार्यालय में चोरी हो गई। चोरों ने कार्यालय से 30 हजार की नकदी समेत अन्य सामान चुरा लिया। चोरीशुदा सामान कंधों पर लादकर ले जाते हुए दो चोर स्थानीय फैक्टरी के बाहर लगे CCTV में कैद हो गए।प्रॉपटी डीलर के अनुसार उसका कार्यालय इस जगह पर पिछले करीब 5 साल से है। इससे पहले कभी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उसका करीब 90 हजार का नुकसान हुआ है। मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।चोरी से पहले क्षेत्र में रेकी करते दोनों चोर।ऑफिस के ऊपर कमरे का ताला तोड़कर की वारदातचांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में अतुल मलिक ने बताया कि वह एकता विहार कॉलोनी, वार्ड 13 का रहने वाला है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। उसका उझा रोड पर ऑफिसर है। बीती रात करीब 2 से 3 बजे के बीच उसके ऑफिस में चोरी हो गई।चोरों ने ऑफिस से म्यूजिक स्पीकर, एक मोबाइल फोन-चार्जर, हुका समेत दराज से लगभग 30 हजार की नकदी चुरा ली। आरोपी ऑफिस के ऊपर कमरे का ताला तोड़कर बेड़ तोड़कर भी सामान चुरा ले गए। सुबह जब वे ऑफिस पहुंचे तो उन्हें कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला।अंदर कुछ सामान बिखरा हुआ व कुछ गायब मिला। इस बारे में उन्होंने कार्यालय के नजदीक वाली फैक्टरी के बाहर लगे CCTV कैमरे खंगाले। जिसमें दो युवक अपने कंधों पर चोरीशुदा सामान को लाद कर ले जाते दिखाई दिए।