मध्यप्रदेश
शिवपुरी में बड़ा हादसा यात्री बस में खड़े ट्रक में टक्कर दी टक्कर इतनी जोरदार थी एक व्यक्ति की मौत हो गई 11 गंभीर घायल हो गए
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक यात्री बस खड़े ट्रक से टक्करा गई। हादसा नेशनल हाइवे पर हुआ है। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। उनको सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बस कानपुर से सूरत जा रही थी। तभी बदरवास थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे पर यह हादसा घटित हुआ। सवारियों का आरोप है कि ड्राइवर ने नास्ते के साथ शराब पी थी और हाईवे पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 11 लोग इस हादसे में घायल बताए गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
