मेरठ में नगर निगम ने सूरजकुंड पार्क के पास लगवाया नया सेल्फी प्वाइंट

मेरठ: सूरजकुंड पार्क के बाहर लगाया गया सेल्फी प्वाइंटआई लव मेरठ के बाद अब खेलनगरी मेरठ को नई पहचान मिली है। मेरठ के सूरजकुंड पार्क के पास स्पोर्टस सिटी मेरठ का सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है। मंगलवार देर यह सेल्फी प्वाइंट लगाया गया। इसमें लाइट भी चालू की गई। सेल्फी प्वाइंट लगते ही यहां आकर तस्वीर खींचने के लिए लोग पहुंचने लगे।लाइट चालू होते ही देखने पहुंचे लोगस्पोर्ट्स सिटी मेरठ का सेल्फी प्वाइंट सजाया गयासूरजकुंड पार्क मुख्य सड़क पर यह सेल्फी प्वाइंट नगर निगम द्वारा तैयार किया गया है। नगर निगम अफसरों के अनुसार इस सेल्फी प्वाइंट को तैयार करने में 80हजार रुपए खर्च हुआ है। खेल नगरी मेरठ को पहचान देने वाला यह पहला सेल्फी प्वाइंट है जो अभी लगाया गया है। अभी शहर के एंट्री एरिया में भी इसी तरह के सेल्फी प्वाइंट लगाने की योजना है।