कई मामलों में वांछित था गैंगस्टर आरोपी, गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश

मैनपुरी: मैनपुरी में एसपी ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में थाना क्षेत्र की पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में वांछित बताया जा रहा है। आरोपी गैंग बनाकर घटना को अंजाम दिया करता था।बदमाश को गिरफ्तार करने की सफलता बिछवां थाना पुलिस के थाना प्रभारी अमित सिंह को मिली है। पुलिस के अनुसार शिवम पुत्र मुन्ना लाल निवासी गांव बिलों थाना बिछवां द्वारा करहल थाना क्षेत्र में घटना कारित की थी जिसका मुकदमा उसके खिलाफ करहल थाने में दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी, जिसकी विवेचना थाना बरनाहल की पुलिस कर रही है।मैनपुरी में एसपी ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।तमंचा और कारतूस बरामदपुलिस ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि आज शिवम को पुलिस के मुखबिर की सूचना पर बिछवां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से पुलिस को एक 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिसे न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। हालांकि, पुलिस के ऑपरेशन धरपकड़ अभियान से अपराधियों में खलबली मच गई है।आरोपी के पास से पुलिस ने असलहा बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारीपुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में करहल थाना क्षेत्र से 10 हजार का इनामी शातिर अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट का वांछित शिवम पुत्र मुन्नालाल को बिछवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें अन्य घटनाएं भी कारित की है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।