हर्षोल्लास के साथ मनाई गई देव दीपावली, लोगों ने पूजन के बाद किया दीपदान

सोनभद्र: दुद्धी में मनाई गई देव दीपावली।सोनभद्र के दुद्धी में प्राचीन शिवाजी तालाब पर देव दीपावली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। प्राचीन तालाब के घाटों पर दीपक से सम्पूर्ण घाट जगमगा उठा । राजस्व विभाग व नव युवक स्वर्णकार संघ की ओर से मराठा शिवाजी तालाब के छठ घाट पर 5100 दीयों से घाट को रोशन कर देव दीपावली मनाया। इस दौरान गंगा आरती का भी कार्यक्रम और राधा कृष्ण की झांकी का आयोजन किया गया।देव दिवाली दुद्धी में माँ काली जी मन्दिर,श्री राधाकृष्ण मन्दिर, प्राचीन हनुमानजी महाबीर मन्दिर, श्री संकट मोचन मन्दिर, श्री पंचदेव मन्दिर, श्री शिवमन्दिर रामनगर व डी सी एफ,श्री पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर, डीहवार बाबा मन्दिर, श्री दुर्गा जी मन्दिर,शिवाजी तालाब पर स्थित मंदिरों सहित आसपास के सभी मन्दिरों पर आकर्षक सजावट कर, दीयों की रोशनी से जगमग किया गया। देव दीपावली का आकर्षक नजारा शिवाजी तालाब पर देखने को मिला। शिवाजी तालाब के मन्दिर व सभी घाट पर 5100 दीयों से घाट को रोशन किया गया जिनमें ब्रह्मपुत्र,अलकनन्दा, गोदावरी,गंगा, यमुना, सरस्वती, वरुणा, नर्मदा,कृष्णा, कावेरी समेत सभी घाट दीयों की जगमगाहट से रौशन हो उठे।सोनभद्र में मनाई गई देव दीपावली।लोगों ने पूजन के बाद किया दीपदानदीयों की स्वर्णिम रोशनी से सराबोर शिवाजी तालाब पर देव दीपावली की आभा देखते ही बन रही थी। शिवाजी तालाब पर आयोजित देव दीपावली के आयोजन में आये लोगों ने सपरिवार पूजन अर्चन कर दीप दान किया। इस दरम्यान वाराणसी से पधारे प्रकाण्ड विद्वानों द्वारा गंगा आरती का विहंगम दृश्य बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन तहसील प्रशासन परिवार की ओर से किया जाता है। जिसमें तहसील के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता होती है।सोनभद्र में मनाई गई देव दीपावली।