एकतरफा प्रेम का मामला, युवती के गले में किया चाकू से वार, फिर लगाई फांसी

दुर्ग: एकतरफा प्रेम में युवती का काटा गलादुर्ग के जामगांव आर थाना क्षेत्र में युवती पर जानलेवा हमला करके खुद फांसी लगाने का मामला सामने आया है। मामला एकतरफा प्रेम संबंध का है। युवक ने पहले युवती के घर जाकर उसके गले में धारदार हथियार से हमला किया। इसके बाद जब वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गई तो खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। हालांकि समय रहते डायल 112 की टीम ने युवती को अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जामगांव आर पुलिस ने बताया कि घटना ग्राम गबदी की है। वहां रहने वाले श्रवण कुमार नेताम (22 वर्ष) अपने पड़ोस की युवती युवती धनेश्वरी यादव (22 वर्ष) से एक तरफा प्रेम करता था। धनेश्वरी उसे पसंद नहीं करती थी। 1 नवंबर की देर शाम अचानक आरोपी युवती के घर पहुंचा। वह उसकी हत्या करने के लिए अपने हाथ में चाकू नुमा धारदार हिथियार लेकर गया था। वह युवती से कहने लगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। अगर वो उसकी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होगी। यह कहते हुए उसने धनेश्वरी के गले में वार कर दिया। इससे धनेश्वरी वहीं ढेर हो गई। इसके बाद श्रवण वहां से फरार हो गया।घर के अंदर बैठे धनेश्वरी के माता पिता चींख सुनकर बाहर आए तो बेटी को खून से लतपथ देखा। उन्होंने तुरंत डायल 112 और जामगांव आर पुलिस को फोन करके सूचना दी। जामगांव आर पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची। इसके बाद आरोपी श्रवण को खोजबीन में जुट गई।पुलिस ने युवक को फंदे से उतारापुलिस श्रवण को पकड़ने के लिए तलाश कर ही रही थी कि उन्हें पता चला कि उसने फांसी लगा ली है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस गबदी गांव के सुनसान क्षेत्र में खेत किनारे पहुंची। वहां कौहा के पेड़ में उसने फांसी लगा ई थी। पुलिस ने उसके शव को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई करके पीएम के लिए भिजवाया।युवती की हालत सामान्यजामगांव आर थाना प्रभारी राधेश्याम जूरी ने बताया कि युवती का उपचार जारी है। स्थित सामान्य है। घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने फांसी लगा ली थी। उसकी मौत हो गई है। घटना को अंजाम युवक ने एकतरफा प्रेम के चलते दिया था।