राजस्थान
धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों पर अंकुश लगाने के 21 हार्डकोर अपराधियों पर किया ईनाम घोषित
धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए नकेल कसना शुरू कर दिया है जिला पुलिस अधीक्षक ने 21 हार्डकोर अपराधियों पर ईनाम घोषित कर दिया है जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया जिले में नकबजन अपहरण हत्या के प्रयास मारपीट चोरी पोक्सो एवं प्रतिबंधित चंबल बजरी मामले में फरार चल रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित कर दिया है अपराधियों की सूचना देने के लिए 8764511201 नंबर भी सार्वजनिक किया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने बताया कि अपराधियों की इस सूची में बल्लो उर्फ बलवीर पुत्र जबर सिंह गुर्जर और करुआ पुत्र सुरेंद्र गुर्जर 1000-1000 रुपए का इनाम रखा गया है जबकि नरेश पुत्र रामजीलाल लोधा रवि पुत्र शिव सिंह लोधा रिंकू पुत्र रामअवतार गुर्जर कल्ली पुत्र साहब सिंह गुर्जर बबलू पुत्र दीना गुर्जर पवन पुत्र रामवीर गुर्जर रमेश पुत्र शेर सिंह ठाकुर महेश पुत्र चित्र सिंह ठाकुर विजय सिंह पुत्र राम अवतार ठाकुर केशव पुत्र लोरे श्याम पुत्र चोब सिंह ठाकुर मानू पुत्र रामवीर ठाकुर राज कुमार पुत्र बदन सिंह जाट सोनू पुत्र मुन्नालाल राजकुमार पुत्र केदार ठाकुर रामवकील पुत्र जसवंत ठाकुर बबलू पुत्र मोहन सिंह ठाकुर राकेश पुत्र देवीराम ठाकुर सोनू पुत्र जगदीश पर 500 रुपए का ईनम घोषित है
