मुख्य समाचार
राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने के कारण पटेल बने जन-जन के सरदार
लोहावट उपखंड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहावट में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य महेश कुमार मेघवाल ने बताया की सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एकता शपथ व रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण युवाओं, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। हरी झंडी दिखाकर तहसीलदार रणवीरसिंह ने एकता दौड़ को रवाना किया। मुख्य बाजार से होते हुए लुंबाराम सर्किल, विश्ननावास व जाटावास के मुख्य चौराहों से होते हुए रन फॉर यूनिटी का समापन स्थानीय विद्यालय के खेल मैदान में हुआ। दौड़ में भाग लेने वाले सभी संभागीयो को जलपान करवाया गया उसके बाद स्थानीय विद्यालय में पटेल के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में संबोधित करते हुए व्याख्याता मांगीलाल प्रजापत ने कहा कि अंग्रेजों ने हिंदुस्तान को बांटा वहीं पटेल ने इस खाई को पाटा। एकता का पाठ पढ़ाने वाले पटेल बारदोली सत्याग्रह में वहां की महिलाओं द्वारा दी गई उपाधि केवल उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए सरदार की उपाधि सार्थक है। हमें पटेल के आदर्शों पर चलना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में तहसीलदार रणवीरसिंह, प्रधानाचार्य महेश कुमार, डॉ.भारूराम चौहान आर पी, तुलछाराम व्याख्याता, मनोहरलाल व्याख्याता, शारीरिक शिक्षक रामेश्वर राव, कालूराम बिश्नोई, हुकमाराम, प्रधानाध्यापक राधेश्याम पालीवाल, परमाराम मेघवाल, गौतमचंद मेघवाल ने राष्ट्रीय एकता पर सरदार पटेल के विचारों से अवगत करवाया कि खंड खंड होते राष्ट्र को अखंड राष्ट्र के रूप में राष्ट्रीय एकता व अखंडता के शिल्पकार लौह पुरुष, भारत रत्न पटेल के आदर्शों को हमें जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय ,बालिका विद्यालय, विश्नावास विद्यालय के एवं विभिन्न पीईईओ क्षेत्र के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मांगीलाल प्रजापत ने किया।
